भारत सरकार ने कर्मचारियों के हित में EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) की शुरुआत की है। इसके लिए हर कर्मचारी को एक UAN (Universal Account Number) दिया जाता है। EPFO का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य और रिटायरमेंट के समय आर्थिक सहारा देना है।
अगर आप भी सर्च कर रहे है कि UAN नम्बर कैसे सर्च/पता करें (How to find your UAN No.) तो मैं इस लेख मे आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं। जिसे आप लेख और वीडियो के माध्यम से आसानी से पता कर पायेंगे।

मैं आपको इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप आगे इस लेख में बताने वाला हूं तो अगर आप अपना UAN नम्बर पता करना चाहते है तो हमारे इस लेख को स्टेप बाय स्टेप पूरा पढ़े और उन स्टेप को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें तो आपका UAN नम्बर आसान से निकल आयेगा ।
Table of Contents
UAN नम्बर पता करना क्यों ज़रूरी है?
अगर आपके Employee ने आपको आपका UAN नम्बर अभी तक नहीं दिया है या किसी कारण से भी आपका नम्बर UAN अभी तक आपको नहीं पता है तो आपको अपना UAN नम्बर पता करना इस लिये जरूरी हो जाता है कि इसके बिना न तो आप अपना PF Account का बैलेंस देख पायेगें और न ही पीएफ से जरूरी कोई काम कर पायेंगे इस लिये UAN नम्बर पता करना जरूरी है।
UAN नम्बर कैसे सर्च/पता करें (How to find your UAN No.)
ऑनलाइन प्रोसेस-
आप UAN नम्बर को तीन तरीकों से पता करे सकते है, आप अपना UAN नम्बर आधार कार्ड, पैन कार्ड और मेंम्बर आईडी का इस्तेमाल करके निकाल सकते है तो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने आधार से UAN नम्बर कैसे निकाल सकते हैं। तो चालिये शुरू करते हैं-
आधार कार्ड से अपना UAN नम्बर निकालने का प्रोसेस
स्टेप-1
सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप-2
उसके बाद सबसे ऊपर बाएं तरफ Sevices का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है जब आप Services के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको कई और ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

स्टेप-3
उसके बाद जो ऑप्शन आयेंगे उसमें से जो दूसरा ऑप्शन For Employees का मिलेगा उसी के ऊपर आपको क्लिक कर देना हैं।

स्टेप-4
उसके बाद बाएं तरफ सबसे नीचे Services का कॉलम मिलेगा जिसका दूसरा ऑप्शन Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) मिलेगा, इसी ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-5
उसके बाद आपके सामने पेज में दाहिने तरफ Member e–Sewa का डैशबोर्ड खुल के आ जाएगा। डैशबोर्ड में दाहिने तरफ थोड़ा नीचे मेंबर लॉगिन का डैशबोर्ड देखने को मिल जाएगा।

स्टेप-6
मेंबर लॉगिन डैशबोर्ड के नीचे ही आपको Important Links में तीसरे नम्बर पर Know Your UAN का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप-7
जब आप Know Your UAN के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उस नए पेज पर जो भी इंफॉर्मेशन मांगता है, आपको वही इंफॉर्मेशन सही–सही सभी कालम में भर देना है फिर उसके बाद Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-8
फिर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा वो ओटीपी आपको सही कॉलम में भरकर कैप्चा भर देना हैं और Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

स्टेप-9
जब आप Validate OTP के बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक नया विंडो खुलकर आ जाएगा।

स्टेप-10
जिस विंडो में आपसे संबंधित कुछ इंफोर्मेशन जैसे नाम,आधार कार्ड और जन्मतिथि इत्यादि मांगेगा तो जो भी जानकारी मांगी जा रही वो सारी जानकारी भरकर Show my UAN क्लिक कर देना हैं।

स्टेप-11
उसके बाद जैसे ही आप Show My UAN पर क्लिक करेंगे, आपका UAN नम्बर आपके सामने आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

- तो इस तरह से आप अपना UAN निकाल सकते हैं।