Live News

EPFO Aadhaar-UAN Linking: आधार को UAN से कैसे जोड़े।

भारत सरकार ने कर्मचारियों के हित में EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की शुरुआत की है। इसके लिए हर कर्मचारी को एक UAN (Universal Account Number) दिया जाता है। EPFO का उद्देश्य कर्मचारियों को सुरक्षित भविष्य और रिटायरमेंट के समय आर्थिक सहारा देना है।

EPFO Aadhaar-UAN Linking 

PF Account aadhar linking

आधार लिंकिंग से EPFO सेवाओं का लाभ आसानी से मिल पाता है और PF (Provident Fund) से जुड़ी प्रक्रियाएँ तेज़ और सुरक्षित हो जाती हैं। आज के समय में UAN को आधार कार्ड से लिंक करना ज़रूरी हो गया है। तो आज मैं इस लेख में EPFO Aadhaar–UAN Linking के बारे में बताऊंगा जिसे आप घर बैठे ही लिंक कर पाएंगे।

UAN को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों ज़रूरी है?

UAN को आधार कार्ड से लिंक कर लेने निम्नलिखित लाभ आसानी से और कम समय में ही प्राप्त हो जाते हैं, इस लिए आधार कार्ड को UAN से लिंक करना जरूरी हो जाता है।

1. KYC पूर्ण होता है–

Aadhar Card को UAN से लिंक करने से आपका KYC प्रोसेस पूरा हो जाता है।

2. ऑनलाइन सेवा का लाभ –

आधार कार्ड को अपने EPFO अकाउंट यानी UAN से इस लिए जोड़ना जरूरी है क्योंकि इसके जुड़ जाने से आप अपने अकाउंट का बैलेंस, पासबुक और क्लेम इत्यादि से सम्बन्धित सभी काम आसानी से कर सकते है, इसलिए adhar को UAN से जोड़ना जरूरी है।

3. डुप्लीकेट अकाउंट से बचाव-

अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने पीएफ (PF) अकाउंट से लिंक कर लेते है तो आपके नाम से अधिक अकाउंट एक्टिव नहीं रह सकते हैं। इस लिए आपको अपने UAN अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक जरूर करवा लेना हैं।

4. त्वरित निपटान-

आधार कार्ड को लिंक कर लेने के कारण PF क्लेम जल्दी अप्रूव हो जाता है और जल्दी ही आपके खाते में पैसा आ जाता है।

आधार कार्ड को UAN से कैसे–कैसे लिंक कर सकते हैं?

आप UAN को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से लिंक कर सकते है मैं दोनों ही तरीके स्टेप बाय स्टेप आगे बताने वाला हूं।

ऑनलाइन प्रोसेस–

  1. सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है/ या यहां क्लिक करे।
  2. उसके बाद आपको दाई तरफ दो बॉक्स दिखेंगे पहले और ऊपर वाले बॉक्स में आपको अपना UAN नम्बर डालना होगा। उसके बाद नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगिन कर लेना है।
  3. उसके बाद आपको मैनेज के विकल्प पर जाना है और KYC के विकल्प पर क्लिक करना है
  4. उसके बाद आपको आधार नंबर डालने को बोलेगा तो आपको आधार नंबर डाल लेना है और आगे बढ़ जाना है उसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा। वो OTP डालकर आपको सबमिट कर देना है।
  5. उसके बाद आपको कुछ नहीं करना बस कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करनी है, जैसे ही Employer का अप्रूवल आपको मिल जाएगा, वैसे ही आपका आधार आपके UAN खाते यानी EPFO अकाउंट में लिंक हो जायेगा।
  6. आप उमंग ऐप के माध्यम से भी अपना आधार लिंक कर सकते है ।

ऑफलाइन प्रोसेस–

ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से अगर आप अपने आधार कार्ड को अपने EPFO अकाउंट से लिंक करना है तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे–

  1. इसके लिए आपको अपने नजदीकी EPFO कार्यालय जाना होगा ।
  2. वहां पर आपको Aadhaar Seeding Application Form को भरना होगा, जो आपको वही ऑफिस से मिल जाएगा।
  3. उसके बाद आधार कार्ड और UAN की डिटेल्स की हार्डकॉपी इस फॉर्म के साथ संलग्न कर ऑफिस में जमा कर दें।
  4. उसके बाद ऑफिस में वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार कार्ड आपके UAN से लिंक कर दिया जायेगा।
  5. तो आपको कौन सा प्रोसेस सही लगा मुझे तो ऑनलाइन प्रोसेस ज्यादा अच्छा लगा आपको कौन सा प्रोसेस अच्छा लगा हमे नीचे कमेंट में जरूर बताए।

आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं कैसे चेक करें–

  1. आपको ऊपर ऑनलाइन प्रोसेस में बताए गए तरीके से अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है ।
  2. फिर आपको मैनेज के विकल्प पर क्लिक करना है, और फिर आपको KYC के विकल्प पर क्लिक करना है।
  3. उसके बाद यहां पर अगर आपको आधार की स्थिति “Approved by UIDAI” दिखे तो आपका आधार कार्ड आपके अकाउंट से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।

EPFO Aadhaar-UAN लिंकिंग हर कर्मचारी के लिए ज़रूरी है। इससे न केवल PF का संचालन आसान होता है, बल्कि धोखाधड़ी और देरी से भी बचाव होता है। अगर आपने अभी तक आधार को UAN से लिंक नहीं किया है, तो ऊपर बताए गए तरीकों से आज ही प्रक्रिया पूरी करें और EPFO की सुविधाओं का लाभ उठाएँ।

Exit mobile version